पीएम के आगमन से पहले अधिकारियों ने किया फ्लीट रिहर्सल, कल चुनावी तैयारियों का रिपोर्ट जांचने काशी आएंगे पीएम मोदी

pm fleet
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। तीसरी बार वाराणसी से लोकसभा प्रत्याशी घोषित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहले दौरे पर शनिवार को वाराणसी आ रहे हैं। पीएम बरेका में रात्रि विश्राम करेंगे। इस दौरान भाजपा पदाधिकारियों संग चर्चा कर संगठन की थाह लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहुंचने से पहले फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया। 

पीएम के आगमन को लेकर वायु सेना के हेलीकॉप्टर वाराणसी पहुंच गए। वायु सेना के हेलीकॉप्टर दोपहर उड़ान भरकर बीएलडब्ल्यू खेल मैदान के हेलीपैड पर उतरे। पीएम बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। यहां से पीएम मोदी विशेष विमान से रवाना होंगे। इसको देखते हुए यह हवाई रिहर्सल किया गया। 

pm fleet

प्रधानमंत्री के आगमन पर बीजेपी ने 28 किलोमीटर तक सड़क मार्ग से यात्रा के दौरान पीएम के भव्य स्वागत की तैयारी की है। इस दौरान शंखनाद व पीएम के काफिले पर पुष्प वर्षा की जाएगी। पीएम के आगमन की तैयारी शुरू हो गई है। बरेका में हेलिपैड बनकर पूर्ण रूप से तैयार हो गया है। 

प्रधानमंत्री एक पखवारे के अंदर दूसरी बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे हैं। प्रधानमंत्री संगठन के प्रदेश, क्षेत्र, जिला और महानगर के साथ ही प्रमुखों के साथ बैठक करके फीडबैक ले सकते हैं। अगले दिन 10 मार्च की सुबह पीएम मोदी (PM Modi) बीएलडब्ल्यू हेलिपैड से आजमगढ़ रवाना होंगे। इसको ध्यान में रखते हुए बरेका में तीन हेलीपैड बनाया गया है। पीएम के आगमन को देखते हुए बरेका को भी इलेक्ट्रॉनिक झालरों से सुंदर ढंग से सजाया गया है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजमगढ़ में मंदुरी एयरपोर्ट के लोकार्पण और जनसभा से पहले नौ मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र बरेका में रात्रि प्रवास करेंगे। इसके साथ ही बरेका में भोजन करेंगे। पश्चिम बंगाल में कार्यक्रम और जनसभाओं के बीच के बाद पीएम शनिवार की रात वाराणसी पहुंचेंगे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story