प्रेक्षक ने कंट्रोल रूम का लिया जायजा, शिकायतों के शीघ्र निस्तारण का दिया निर्देश 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से 77- वाराणसी लोकसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक अमित सिंह नेगी ने गुरुवार को विकास भवन में बनाए गए कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान शिकायतों के निस्ताऱण की प्रक्रिया देखी। उन्होंने कंट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों के शीघ्र निस्तारण का आदेश दिया। 

उन्होंने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मो सहित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर किए जा रहे प्रचार-प्रसार आदि पर नजर रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग के आदेशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराए जाने पर जोर दिया। बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल संपन्न कराए जाने एवं राजनैतिक पार्टी, प्रत्याशी एवं अन्य माध्यमो से प्राप्त हो रही सूचनाओं तथा शिकायतों का निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जा रहा है। अभी तक आदर्श आचार संहिता उल्लघंन के गंभीर मामले अब तक प्रकाश में नहीं आया है। सिंगल विंडो के माध्यम से हो रहे कार्रवाई की भी प्रेक्षकों ने जानकारी ली।
 
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, उप जिलाधिकारी, राजातालाब सुनीता गुप्ता, अपर नगर आयुक्त अमित शुक्ला, सूचनाधिकारी/सदस्य सचिव एमसीएमसी सुरेंद्र पाल समेत अन्य रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story