‘मेरी बात मान लो, नहीं तो मुंह दिखाने लायक...’ युवती का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर बॉयफ्रेंड ने आत्महत्या के लिए उकसाया, केस दर्ज
सागर यादव के खिलाफ संध्या यादव को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। गणेश यादव का आरोप है कि आरोपी सागर यादव उनकी बेटी संध्या का कुछ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिया था। इसी वीडियो और फोटो के माध्यम से वह संध्या को ब्लैकमेल कर रहा था। 19 जून को सागर अपने एक मित्र अभय यादव के साथ प्रार्थी के घर आकर उसके भतीजे शशांक से मिला।
शशांक से आरोपी ने कहा कि संध्या को समझा दो मेरी बात मान जाए नहीं तो मैं उसको दुनिया में कहीं मुंह दिखाने के लायक नहीं छोडूंगा। संकोच के कारण शशांक ने मामले की जानकारी गणेश को न देकर उनकी पत्नी बिंदु यादव को दिया। इस बारे में बिंदु ने जब संध्या से पूछी तो वह फूट-फूट कर रोने लगी और बताया कि उपरोक्त सागर यादव ने आपत्तिजनक फोटो वह वीडियो बना लिया है। उसे दिखाकर मुझसे गलत काम करना चाहता है।
संध्या ने अपनी मां से यह भी बताई थी कि सागर यादव उसे 12:00 बजे मिलने के लिए बुलाया है। इस पर उनकी पत्नी ने बेटी को उससे मिलने के लिए मना कर दिया। इस बीच उसी दिन 20 जून को संध्या ने अस्सी घाट इलाके में स्थित एक गेस्ट हाउस में फांसी लगाकर जान दे दी। उसी गेस्ट हाउस के बगल में पैराडाइज गेस्ट हाउस में संध्या नौकरी भी 2 साल से करती थी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।