पोषण पखवारे का हुआ समापन, गोष्ठी में मोटे अनाज का महत्व बताया
वाराणसी। बाल विकास परियोजना विभाग की ओर से पिछले नौ मार्च से संचालित पोषण पखवारा का शनिवार को समापन हुआ। इस दौरान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें पोषण मिशन को सफल बनाने पर चर्चा हुई। वहीं मोटे अनाज का महत्व भी बताया गया।
बीडीओ विमल प्रकाश पाण्डेय ने गांवों में गर्भवती, धातृ महिलाओं एवं बच्चों को जागरूक कर शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं का उत्साहवर्धन किया। सीडीपीओ विजय कृष्ण उपाध्याय ने कार्यक्रम में "सभीं को पोषण भी, पढ़ाई भी"और मोटे अनाजों के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने गर्भवती एवं धातृ महिलाओं को आइवाईसीएफ(नवजात शिशुओं को क्या क्या देना चाहिए, इसके महत्व के बारे में जागरूक भी किया। गोष्ठी में एडीओ आइएसबी दुर्गेश सिंह के अलावा सभी मुख्य सेविकाएं, एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियां उपस्थित रहीं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।