25 वर्षीय नर्सिंग की छात्रा ने की आत्महत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी
वाराणसी। कर्मजीतपुर सुंदरपुर इलाके में दीपिका मौर्य 25 वर्षीय ने देर रात फांसी लगाकर जान दे दी। मामले की जानकारी उसकी सहेली ने बुधवार सुबह पुलिस को दी। मकान मालिक की सूचना पर चितईपुर थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में दरवाजे को तोड़कर बॉडी को नीचे उतारा गया। पुलिस ने बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
बताया जा रहा है कि छात्रा चंदौली के सकलडीहा इलाके में स्थित निजी नर्सिंग कॉलेज नर्सिंग थर्ड ईयर में पढ़ाई कर रही थी और सकलडीहा थाना क्षेत्र के पौरा गांव की रहने वाली थी। अपने घर से 5 दिन पहले निजी अस्पताल में नौकरी करने के लिए रूममेट नरगिस के कमरे पर आई थी। नरगिस रात्रि में ड्यूटी करने के लिए नर्सिंग होम चली गई। इस दौरान दीपिका अपने दुपट्टे के सहारे ही पंखे से लटक कर जान दे दी।
वहीं मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। सूचना पर पिता लल्लू मौर्या परिजनों के साथ पहुंचे। घटना से परिवार में मातम का माहौल है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।