सेमेस्टर परीक्षा पहले कराने तथा विलंब शुल्क में वृद्धि से एनएसयूआई सदस्यों में रोष, बीएचयू छात्र नियंता को सौंपा पत्रक
वाराणसी। बीएचयू की सेमेस्टर परीक्षाएं मई में कराए जाने और विलंब शुल्क में वृद्धि को लेकर बीएचयू एनएसयूआई छात्रों में नाराजगी है। इसको लेकर छात्रों का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को परीक्षा नियंता से मिला। इस दौरान पत्रक सौंपकर फैसला वापस लेने की मांग की। चेताया कि यदि छात्रों के हितों का ध्यान नहीं रखा गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
छात्र दीपक का कहना रहा पिछले दिनों बीएचयू की ओर से एक प्रस्ताव पारित किया गया। इसके अनुसार सेमेस्टर फीस जमा करने में विलंब पर जुर्माना लगाने और 6 महीने के विलंब पर नामांकन रद्द करने का प्रावधान लाया गया है। हम इस फैसले का विरोध करते हैं, महामना की यह बगिया पूर्वांचल, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, उड़ीसा जैसे राज्यों के पिछड़े, गरीब,दलित छात्रों के लिए वरदान है न की कोई पैसा कमाने की दुकान, काशी हिंदू विश्वविद्यालय की नींव छात्र और जनकल्याण की भावना के साथ रखी गई है।
इकाई महासचिव मुरारी यादव ने कहा है एक स्वस्थ लोकतंत्र के लिए मतदान का बहुत महत्व है और बीएचयू में देश भर से छात्र पढ़ाई करने आते हैं। विश्वविद्यालय मई के महीने में सेमेस्टर परीक्षा कराने का निर्णय लिया है जो कि बहुत से छात्रों को उनकी मतदान के अधिकार में अवरोध उत्पन्न कर रहा है। उनके संवैधानिक अधिकार को छीनने जैसा है। बहुत सी प्रतियोगी परीक्षाओं की तिथि भी सेमेस्टर परीक्षा की तिथि से क्लैश हो रही है।
छात्र राहुल ने कहा कि विश्वविद्यालय में शिक्षा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है, 6 महीने के सेमेस्टर को 1 महीने में खत्म किया जा रहा है। बिना सिलेबस को पढ़ाए ही सेमेस्टर परीक्षा लेने की कोशिश की जा रही है। बीएचयू जैसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय में केवल डिग्री लेने के लिए नहीं आए हैं, उन्हें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा चाहिए। प्रतिनिधिमंडल में इकाई अध्यक्ष राजीव नयन, मुरारी यादव, राहुल पटले, दीपक, आकाश, प्रतीक द्विवेदी, श्रीकांत आदि शामिल थे।
छात्रों की प्रमुख मांगें
1. प्रत्येक सेमेस्टर के लिए निर्धारित 90 दिन की कक्षाएं चलाएं बिना सेमेस्टर परीक्षा न कराई जाए।
2. विलंब शुल्क के प्रावधान को वापस लिया जाए।
3. प्रतियोगी परीक्षाएं एवं सेमेस्टर परीक्षाएं एक दिन ना हो।
4. मतदान को ध्यान में रखते हुए सेमेस्टर परीक्षा को टाल दिया जाए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।