राहुल गांधी के 54वें जन्मदिन पर NSUI ने किया रक्तदान, कहा - रक्त का एक-एक बूंद देश के छात्रों के लिए कुर्बान
वाराणसी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के 54वें जन्मदिवस के अवसर पर NSUI के नेताओं ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में NSUI के दर्जनों नेताओं ने रक्तदान किया।
एनएसयूआई उत्तरप्रदेश पूर्वी प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ पाण्डेय ने कहा कि एनएसयूआई के साथी इस देश के सभी छात्रों के साथ खड़े हैं। आज अपने नेता राहुल गांधी जी के जन्मदिन के दिन हम सभी साथी ने रक्त दान किया है। जिस तरह हमारे नेता छात्रों के मुद्दे के लड़ाई लड़ते हैं, एनएसयूआई साथियों के रक्त का एक एक बून्द एक देश छात्रों के लिए कुर्बान है।
इस अवसर पर एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ पाण्डेय, शशांक शेखर सिंह, विवेक सिंह, आयुष चक्रवाल, राघवेंद्र, ओमजीत सिंह रिशु, अजित चौधरी, ऋषभ दुबे, अनुपम सिंहआदि लोग उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।