BHU कैंपस में असुरक्षा को लेकर कुलपति से मिला NSUI का प्रतिनिधिमंडल, पुलिसिया कार्रवाई पर लगाए बड़े आरोप

nsui
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। BHU कैंपस में असुरक्षा को लेकर एनएसयूआई का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को कुलपति से मिला। NSUI के लोगों का आरोप है कि बिरला अ छात्रावास के दिव्यांग छात्रों पर पुलिस ने अमानवीय तरीके से लाठीचार्ज किया है। इसके लिए उन्होंने कुलपति को पत्र भी सौंपा है। 


NSUI इकाई अध्यक्ष राजीव नयन ने कहा कि 17 फरवरी की शाम में ब्रोचा छात्रावास के पास एक तेज रफ्तार से चल रही स्कार्पियो ने मजदूर को कुचल दिया इसमें मजदूर की मौत हो गई। कैंपस में इस प्रकार से लगातार बढ़ रही घटनाएं न सिर्फ यहां पढ़ रहे छात्रों के सुरक्षा पर सवाल पैदा कर रही बल्कि यह विश्वविद्यालय प्रशासन की नाकामी को दर्शा रहा है। 17 फरवरी की ही रात को पुलिस के द्वारा बिरला अ छात्रावास में प्रवेश करके वहां दिव्यांग बच्चों की ऊपर लाठी चार्ज किया गया।

bhu news


इकाई सचिव धर्मेंद्र पाल ने कहा कई छात्र, जिनपर लाठीचार्ज हुआ हैं वो हॉस्टल के ग्राउंड में खेल रहे थें, पुलिस जब गाली गलौज करते हुए उनके साथ मारपीट करती हैं तो वो भागते हुए रूम आते हैं। जहां से पुलिस उन्हें पकड़कर ले जाती है, बाद में ऐसे निर्दोष छात्रों पर भी केस लादा जाता है। 

bhu news

कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन जिन पर नामजद केस कराया है, सबकी हिंसात्मक वीडियो फुटेज जारी करें, जिससे स्पष्ट हो कि कोई निर्दोष छात्र नहीं फंसे हैं। साथ ही जो पुलिस के अधिकारी छात्रों के साथ मां बहन की गाली गलौज कर रही हैं, उन पर कार्रवाई किया जाए। प्रतिनिधिमंडल में शम्भू कनोजिया, सत्यम पांडे, राहुल पटोले, अनुज, आशीष, आकाश, मनीष, राहुल, रितेश आदि उपस्थित रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story