NSUI ने फूंका दुष्कर्म के आरोपियों का प्रतीकात्मक पुतला, बीजेपी से लिंक का लगाया आरोप
वाराणसी। बीएचयू आईआईटी की छात्रा से दुष्कर्म के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। गिरफ़्तारी के बाद सोशल मीडिया के जरिए तीनों के बीजेपी से लिंक होने के दावे किए जा रहे हैं।
इसी बीच संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय गेट के बाहर NSUI से जुड़े छात्रों ने रविवार को आरोपियों के खिलाफ प्रदर्शन किया। छात्रों ने सांकेतिक रूप से दुष्कर्मियों का पुतला दहन करते हुए उन्हें फांसी की मांग की।
छात्रसंघ के पूर्व उपाध्यक्ष रंजीत कुमार तिवारी ने दुष्कर्मियों के बीजेपी से लिंक होने का आरोप लगाया। कहा कि बीजेपी के पदाधिकारियों ने जिस तरह से बीएचयू की छात्रा से दुष्कर्म करने की कोशिश की। उसके बाद जिस तरह आरोपियों को बड़े नेताओं के ओर से बचाया जा रहा था, उसके विरोध में हमलोगों ने आज प्रदर्शन किया है। छात्रों ने कहा कि हम पीड़िता के साथ हैं।
NSUi के जिलाध्यक्ष ऋषभ पण्डे ने दुष्कर्मियों से बीजेपी के बड़े नेताओं के मिले होने का आरोप लगाया। कहा कि भाजपा के शह में इनकी 60 दिनों से गिरफ़्तारी नहीं हो रही थी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।