विद्यापीठ के एनएसएस छात्रों ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली, वीसी बोले, अच्छे लोगों के वोट से बनती है अच्छी सरकार
वाराणसी। राष्ट्रीय सेवा योजना, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की ओर से बुधवार को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार से प्रायोजित "मतदान शपथ एवं जागरूकता अभियान रैली" का आयोजन किया गया। वीसी प्रोफेसर एके त्यागी ने प्रशासनिक भवन से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। वहीं छात्रों को मतदान की शपथ दिलाई। रैली में शामिल छात्रों ने लोगों को मताधिकार के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि छात्रों को जरूर मतदान करना चाहिए। अच्छे, पढ़े-लिखे लोग मतदान करते हैं तभी अच्छी सरकार बनती है। छात्रों से सरकार के वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से अपना वोटर आईडी कार्ड बनाने की भी अपील की। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा मतदान करें एवं योग्य प्रत्याशी का चयन करें। उन्होंने छात्रों को मतादाता शपथ- "हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति समुदाय, भाषा से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे" दिलाई।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय एथलीट एवं मतदान जागरूकता अभियान की ब्रांड एम्बेसडर नीलू मिश्रा ने मतदान का अधिकार, वोटर हेल्प लाइन एप, स्मार्ट काशी एवं स्वच्छ काशी ऐप के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अपने साथ-साथ अपने परिवार को भी पोलिंग बूथ तक अवश्य लाएं। जागरुकता रैली पंत प्रशासनिक भवन से शुरू हुई। रैली में स्वयंसेवकों ने बैनर, पोस्टर और स्लोगन के मध्यम से लोगों को जागरूक करते चल रहे थे। रैली गांधी अध्ययन पीठ पहुंचकर एक सभा के रूप में तब्दील हो गई।
सभा में एनएसएस समन्वयक डॉ. रविंद्र कुमार गौतम ने राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। ज्यादा से ज्यादा मतदान कर मतदान का औसत बढ़ाने के लिए वालंटियर को प्रेरित किया। इस मौके पर कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय, कलानुशासक प्रो. अमिता सिंह, छात्र कल्याण संकायाअध्यक्ष प्रो. केके सिंह, उपकुलसचिव हरीशचंद, प्रो. आनन्द शंकर चौधरी, डॉ. अंबुज कुमार मिश्रा, डॉ. शशिप्रकाश, डॉ. अनीता, डॉ. सुनीता, डॉ. पारिजात सौरभ आदि उपस्थित रहे। संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बालरूप यादव एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. शशिप्रकाश ने किया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।