अब बनारस में एक क्लिक पर मिलेगी आंगनबाड़ी केन्द्रों की पुख्ता जानकारी, विभाग के ओर से एप्प लांच करने की तैयारी

aanganbadi
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बनारस में अब आंगनबाड़ी केन्द्रों के कार्यों की जानकारी बस एक क्लिक में मिलेगी। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के कार्यों की निगरानी अब ‘सहयोग’ एप्प के माध्यम से की जाएगी। इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जल्द ही यह विभाग के ओर से लांच किया जायेगा। 

बताया जा रहा है कि हर आंगनबाड़ी केंद्र की जानकारी इस एप्प में दर्ज की जाएगी। इस एप्प के माध्यम से कहीं से भी एक क्लिक करने से विभाग की समस्त गतिविधियों का ब्यौरा सामने आ जाएगा। इसके मद्देनजर सभी को ट्रेनिंग भी दी गई है। 

जनपद के समस्त सीडीपीओ और मुख्य सेविकाओं सहित 70 लोगों को ट्रेनिंग दी गई है। इस एप्प में कई खास चीज़ें भी होंगी। इस एप्प में एक चेकलिस्ट भी होगी, उसी के अनुसार, आंगनबाड़ी केन्द्रों से सम्बंधित सूचना व जानकारियां अपलोड की जाएंगी। 

एप्प के माध्यम से केंद्रों की निरीक्षण रिपोर्ट, पोषाहार की स्थिति, केन्द्रों से जुड़े लाभार्थियों का फीडबैक सहित कई बिन्दुओं पर जानकारी देनी होगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी डीके सिंह ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों की समस्त जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध हो सकेगी और कहीं से भी एक क्लिक करने पर जनपद के समस्त केन्द्रों में संपादित होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलेगी। 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story