अब होगी जनसुनवाई, जनता के होंगे काम, विकास कार्यों को मिलेगी गति 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लोकसभा चुनाव के लिए लागू आचार संहिता खत्म होने के साथ ही अब विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीद जग गई है। अधिकारियों की ओर से जनसुनवाई की जाएगी। वहीं जनता की समस्याओं का निस्तारण भी किया जाएगा। सभी शासकीय प्रतिबंध हटा लिए जाएंगे। वहीं हेल्पलाइन व जनसुनवाई भी शुरू हो जाएगी। 

लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होने के बाद शासकीय कार्यों पर पाबंदी लग गई थी। इसके चलते विकास कार्यों की रफ्तार धीमी पड़ गई थी। वहीं कई शुरू भी नहीं हो सके थे। चुनाव बीतने के बाद 6 जून को आचार संहिता व धारा 144 समाप्त हो जाएगी। इसके बाद विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीद हैं। 

वाराणसी में विशालाक्षी, कालभैरव कारिडोर समेत अन्य मंदिरों क विस्तार, रोपवे, गंजारी स्टेडियम समेत अन्य कार्यों को रफ्तार मिल जाएगी। इसके अलावा स्टेडियम आदि का काम भी कराया जाएगा। वहीं नगर निगम की बैठकें भी होंगी। इनमें विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा होगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story