अब शिक्षकों को बच्चों के साथ प्रार्थना सभा की फोटो भेजना भी आवश्यक, ऑनलाइन हाजिरी नहीं, 11 डिजिटल रजिस्टर पर करना होगा काम

school
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों को ऑनलाइन हाजिरी को छोड़कर शेष 11 डिजिटल रजिस्टर पर पहले की तरह कार्य करना होगा। स्कूलों को आवंटित टैबलेट के माध्यम से सूचनाएं अनिवार्य रूप से प्रेषित करनी ही होगी। यही नहीं प्रार्थना सभा की फोटो भी प्रतिदिन विद्यार्थियों व शिक्षकों के साथ भेजनी होगी।

सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। अगर वह ऐसा नहीं करेंगे तो फिर उनकी जवाबदेही तय की जाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई भी होगी। इसके अलावा जो शिक्षक अपने उत्तरादायित्व को पूरा नहीं करेंगे, उन्हें प्रधानाध्यापक नोटिस जारी करेंगे और कार्रवाई की संस्तुति भी करेंगे। इस संबंध में स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा की ओर से सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों (बीएसए) को निर्देश जारी किए गए हैं। 

निर्देश में कहा गया है कि शिक्षक उपस्थिति छोड़ बाकी अन्य कार्य पूर्ववत जारी रहेंगे। खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) अपने ब्लाक के विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को प्रतिदिन प्रार्थना सभा की फोटो भेजने का निर्देश देंगे। ऐसे विद्यालय जहां से प्रार्थना सभा की फोटो ऑनलाइन नहीं भेजी जा रही है, उनके प्रधानाध्यापकों की सूची बीएसए को भेजें और लापरवाही बरतने पर कार्रवाई करें।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story