अब कैंट स्टेशन से खुलते ही वंदे भारत में यात्रियों को मिलेगा नाश्ता, स्टेशन डायरेक्टर ने देखी सुविधाएं
वाराणसी। नई वंदे भारत ट्रेन में अब कैंट से खुलते ही यात्रियों को नाश्ता मिलेगा। स्टेशन डायरेक्टर गौरव दीक्षित व कैटरिंग इंस्पेक्टर एसके पांडेय ने कैंट से कानपुर तक ट्रेन में यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान यात्रियों ने सुबह के समय ट्रेन खुलते ही नाश्ता मुहैया कराने की मांग की। इस पर रेलवे प्रशासन ने फैसला लिया है।
स्टेशन डायरेक्टर व कैटरिंग इंस्पेक्टर नई वंदे भारत से कानपुर तक गए। इस दौरान यात्रियों से बात कर सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। यात्रियों ने बताया कि नई वंदे भारत में प्रयागराज के बाद नाश्ता दिया जाता है। यदि कैंट से ट्रेन खुलते ही सुबह के समय नाश्ता दिया जाए तो बेहतर होगा। इस पर रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को सुबह के समय ही नाश्ता देने का निर्णय लिया है।
स्टेशन निदेशक ने बताया कि आईआरसीटीसी को यात्रियों को सुबह नाश्ता देने के लिए निर्देशित किया गया है। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई व खानपान की गुणवत्ता ठीक मिली।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।