अब विद्यापीठ परिसर में गूंजेगा ‘लाइट्स कैमरा और एक्शन’, आपको भी सीखनी है एक्टिंग? इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई

shooting
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में अब छात्रों को एक्टिंग के गुर भी सिखाए जाएंगे। अब बनारस के लड़के-लड़कियों को एक्टिंग का कोर्स करने के लिए कहीं बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में बी० ड्रामा और एम० ड्रामा के कोर्स की शुरुआत की गई है। बताया जा रहा है कि यह उत्तर प्रदेश का पहला कॉलेज है, जहां पर लोग आकर एक्टिंग सीखेंगे। 

फिलहाल इन कोर्सेज के लिए कई सीटें खाली हैं। इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय में एप्लीकेशन के जरिए फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए दिसंबर के अंत तक का समय है। बड़ी बात यह है कि विश्वविद्यालय में बनारस और पूर्वांचल के दिग्गज कलाकार भी एक्टिंग सीख रहे हैं। 

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में अभी तक किसी संस्थान में ड्रामा के लिए कोर्स नहीं चलाए जा रहे थे। पिछले वर्ष विश्वविद्यालय ने बी० ड्रामा कोर्स की शुरुआत कर दी थी। अब इस वर्ष एम० ड्रामा की भी शुरुआत की थी। इसमें एडमिशन पाने के लिए दिसंबर के अंत तक मौका है। 

बनारस में खुल चुका है NSD का कार्यक्षेत्र

ललित कला विभाग के अध्यक्ष प्रो० सुनील विश्वकर्मा ने बताया कि दिल्ली में नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा (NSD) नाम की एक संस्था चलती है। बनारस में भी उनका एक कार्यक्षेत्र खुला हुआ है। ये सब बच्चों को ड्रामा में डिप्लोमा का कोर्स कराते हैं। इनका प्लान है कि जो बच्चे यहां पर ड्रामा की पढ़ाई करते हैं, उन्हें उनका प्रमाण पत्र मिल जाय। काशी विद्यापीठ ने अब इस कोर्स को अपने विश्वविद्यालय में शामिल किया है। ललित कला विभाग के माध्यम से यह कोर्स संचालित होता है। 

यूपी में बन रही फिल्म सिटी

प्रोफेसर ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनने जा रही है। इसका काम चल रहा है। यहां के बच्चे वहां जाकर एक अच्छा माहौल तैयार करेंगे। डिग्री काफी ज़रूरी होती है। क्योंकि पूरे देश में कहीं ड्रामा का कार्यक्रम होता है, तो कलाकारों के साथ उनकी डिग्री भी देखी जाती है। 

इतनी हैं सीटें

विश्वविद्यालय में 30 सीटें एम० ड्रामा में हैं और 30 सीटें बी० ड्रामा में हैं। इसके अलावा ड्रामा का डिप्लोमा कोर्स पहले से ही चलता आ रहा है। 15 बच्चे बी० ड्रामा में और 12 बच्चे एम० ड्रामा में हैं। उन्होंने बताया कि अभी छात्रों के लिए मौका है। वे छात्र जो इन दोनों ही कोर्सेज में एडमिशन पाना चाहते हैं वे अपनी एप्लीकेशन ललित कला विभाग में जमा करा दें। इसके बाद प्रक्रिया में शामिल होकर वे एडमिशन पा सकते हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story