अब कैंट से जाएगी आनंद विहार-बलिया स्पेशल, त्योहार के मद्देनजर रेलवे ने किया बदलाव
वाराणसी। ट्रेन संख्या 04498/04497 आनंद विहार-बलिया स्पेशल ट्रेन अब कैंट से होकर जाएगी। त्योहारों को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यह बदलाव किया है। इससे यात्रियों को सहूलियत होगी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार ट्रेन देर शाम 7.30 बजे आनंद विहार टर्मिनस से खुलेगी और दूसरे दिन सुबह 9.40 बजे वाराणसी कैंट से होकर बलिया 1.30 बजे पहुंचेगी। वापसी में 04497 बलिया-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन बलिया से शाम 6.40 बजे खुलेगी।
प्लेटफार्म दो से चलेगी लखनऊ-वाराणसी सिटी
ट्रेन संख्या 15008 लखनऊ-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस लखनऊ से प्लेटफार्म संख्या – 1 के स्थान पर 2 से चलाई जाएगी। लखनऊ जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर काम चलते 20 अगस्त से 18 सितंबर तक ब्लाक लिया जा रहा है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।