अब एक ही टेबल से मिलेगी मानचित्र की समस्त जानकारी, वीडीए में मानचित्र सुविधा सेल का गठन
वाराणसी। वीडीए की ओर से मानचित्र सुविधा सेल का गठन किया गया है। इसके जरिये अब लोगों को एक ही टेबल पर मानचित्र संबंधित समस्त जानकारी मिलेगी। वीडीए ने मानचित्र की प्रक्रिया को सुलभ, सुगम व सरल बनाने के लिए यह पहल की है।
वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग के निर्देशानुसार मानचित्र स्वीकृति की प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी, त्वरित, सुगम एवं सरल बनाने के लिए नगर नियोजक प्रभात कुमार की अध्यक्षता में मानचित्र सुविधा सेल (Map Facilitation Cell)' का गठन किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य मानचित्र स्वीकृति प्रक्रिया को सुव्यवस्थित एवं सरल बनाना, जन-सामान्य को अद्यतन सूचना/मानको से अवगत कराना, सहायता प्रदान करना एवं समय-सीमा के बारे स्पष्ट जानकारी देकर पारदर्शिता को बढ़ावा देना है।
मानचित्र सुविधा सेल में कार्यरत कार्मिक सुबह 10 बजे से मध्याह्न 12 बजे तक कार्यालय कक्ष संख्या-38 में उपस्थित रहकर एवं जनता/निर्माणकर्ता से संवाद/विचार-विमर्श कर मानचित्र स्वीकृति की प्रक्रिया को सरल बनाने का कार्य करेंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।