अब हाईस्कूल के बाद कर सकेंगे ज्योतिष व कर्मकांड में डिप्लोमा, संस्कृत विद्यालयों में शुरू होंगे रोजगारपरक पाठ्यक्रम
वाराणसी। हाईस्कूल की पढ़ाई करने के बाद विद्यार्थी अब ज्योतिष व कर्मकांड में डिप्लोमा कर सकेंगे। माध्यमिक स्कूलों में भी रोजगारपरक पाठ्यक्रमों की शुरूआत होगी। इसी क्रम में मध्यमा स्तर के विद्यालयों को ज्योतिष, कर्मकांड, पुरोहित व योग में डिप्लोमा कोर्स 2023-24 से ही शुरू करने की तैयारी है। हाईस्कूल के बाद कोई भी छात्र एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स में दाखिला ले सकता है।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद से संबद्ध विद्यालयों में छात्र संख्या लगातार कम हो रही है। इसके कारण संस्कृत विश्वविद्यालयों की आय भी कम हो रही है। इसका असर संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्याय पर भी पड़ रहा है। इसे देखते हुए विश्वविद्यालय ने डिप्लोमा कोर्स शुरू करने की तैयारी में है। फिलहाल चारों डिप्लोमा कोर्स में एक-एक विद्यालय में 30-30 सीटों की मान्यता देने की योजना बनी है। सभी डिप्लोमा कोर्स स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रम के अंतर्गत संचालित होंगे।
जनपद में एक दर्जन से अधिक विद्यालयों ने डिप्लोमा कोर्स शुरू करने में रुचि दिखाई है। यही नहीं मान्यता लेने के लिए संस्कृत विद्यालयों के प्रतिनिधि डीआईओएस दफ्तर से जानकारी ले रहे हैं। वैसे, डीआईओएस ने बताया कि डिप्लोमा कोर्स शुरू करने के लिए अभी तक शासन से गाइडलाइन नहीं आयी है। गाइडलाइन का इंतजार किया जा रहा है।

