लापरवाही पर वीडीए के चार जोनल अधिकारियों को नोटिस, तीन दिन में जवाब न देने पर विभागीय कार्रवाई
वाराणसी। कार्यों में लापरवाही पर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष पूर्ण बोरा ने जोन एक, दो, चार और पांच के जोनल अधिकारियों को नोटिस जारी की है। उन्होंने जोनल अधिकारियों से तीन दिनों के अंदर जवाब मांगा है। समुचित जवाब न मिलने पर जोनल अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी है।
उपाध्यक्ष ने 8 दिसंबर को प्रगति की समीक्षा की थी। उस दौरान अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई, मानचित्र निस्तारण समेत अन्य कार्यों में जोन एक, दो, चार और पांच की स्थिति ठीक नहीं रही। जोनल अधिकारियों ने लक्ष्य पूरा नहीं किया। वहीं पिछली बैठकों में भी अधूरी जानकारी के साथ उपस्थित हुए थे।
इस पर वीडीए उपाध्यक्ष ने जोलन अधिकारियों को नोटिस जारी कर तीन दिन के अंदर जवाब मांगा है। तीन दिनों के अंदर जवाब नहीं मिला तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी। वीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि सिर्फ जोन नंबर तीन के जोनल अधिकारी ने लक्ष्य पूरा किया।

