‘राजस्व वादों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं’ जिलाधिकारी एस० राजलिंगम ने जल्द से जल्द पूरा करने के दिए निर्देश

s rajlingam
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जिलाधिकारी एस० राजलिंगम ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व वादों के निस्तारण की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने राजस्व वादों के निस्तारण में अपेक्षित तेजी लाए जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने विशेष रूप से जोर देते हुए मजिस्ट्रेटो को निर्देशित करते हुए कहा सभी का एसीआर वादों के निस्तारण पर निर्भर करेगा।

s rajlingam

जिलाधिकारी ने पिछले तीन माह के वादों की समीक्षा के दौरान निस्तारण की स्थिति अत्यंत खराब पाये जाने पर सभी का डोज़ियर तैयार कराने का निर्देश देते हुए चेतावनी दी। कहा कि एक माह में सभी मजिस्ट्रेट/अधिकारी शत् प्रतिशत वादों का निस्तारण सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि किसी भी स्थिति में पांच साल, तीन साल व एक साल के ऊपर के लम्बित वादों का निस्तारण शून्य हो जाना चाहिए।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story