श्री काशी विश्वनाथ धाम में नहीं जलेंगे शिवभक्तों के पांव, लगाए गए जर्मन हैंगर
वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम में बाबा विश्वनाथ के दर्शन को आने वाले शिवभक्तों के पांव अब नहीं जलेंगे। मंदिर प्रशासन ने शिवभक्तों की सहूलियत के लिए कारिडोर में जर्मन हैंगर लगवाए हैं। शिवभक्त इसकी छांव में अब लाइन में लगकर बाबा का दर्शन कर रहे हैं। इससे सहूलियत हो रही है।
अप्रैल के महीने में चिलतिलाती धूप से बचने के लिए श्री काशी विश्वनाथ धाम में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धालुओं के लिए जर्मन हैंगर और शेड की व्यवस्था कराई गई है। वहीं पानी के फुहारे वाले पंखे भी लगाए गए हैं, ताकि शिवभक्तों पर ठंडे पानी एवं ठंडी हवा का छिड़काव होता रहे।
थोड़े-थोड़े दूर पर शिवभक्तों को जल पिलाने के लिए कंडाल में पानी भरकर पेयजल की उच्चतम व्यवस्था की गई है। दिन-प्रतिदिन दर्शनार्थियों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है। इसके चलते श्री काशी विश्वनाथ धाम प्रशासन की ओर से सुविधाओं को विकसित करने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं।
श्री काशी विश्वनाथ धाम में तीर्थयात्रियों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। रोजाना लाखों की संख्या में शिवभक्त पहुंच रहे हैं। ऐसे में शिवभक्तों की सहूलियत के लिए सुविधाएं विकसित की जा रही हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।