नीतिश राजभर ने प्रदेश स्तरीय सब जूनियर हॉकी प्रतियोगिता में किया उम्दा प्रदर्शन, गंगापुर एकेडमी में जश्न का माहौल

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। उत्तर प्रदेश हॉकी टीम के साथ 14वीं प्रदेश स्तरीय सब जूनियर हॉकी प्रतियोगिता में उपविजेता बनी है। इस प्रतियोगिता में गंगापुर एकेडमी के होनहार खिलाड़ी नीतिश राजभर ने उम्दा प्रदर्शन कर नाम रोशन किया। इससे गंगापुर एकेडमी में जश्न का माहौल है। 

प्रतियोगिता का आयोजन पंजाब के जालंधर में हुआ, जहां उत्तर प्रदेश की टीम ने पंजाब के खिलाफ पेनाल्टी शूटआउट में 4-5 के स्कोर के साथ उपविजेता का स्थान प्राप्त किया। नीतिश राजभर ने इस मैच में शानदार खेल का प्रदर्शन किया। गंगापुर एकेडमी के अध्यक्ष मुहम्मद हुसैन अंसारी ने बताया कि स्व. गुलाब प्रसाद मौर्य के सपनों को खिलाड़ी अपनी मेहनत और परिश्रम से साकार कर रहे हैं। एकेडमी के खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों और पदाधिकारियों ने मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया। 

इस मौके पर उपाध्यक्ष विजय राजभर, सचिव अवधेश लाल, मैनेजर रोहित मोदनवाल, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह, एडवोकेट महामंत्री तहसील बार एसोसिएशन के उपसचिव चरण दास गुप्ता और डॉ. चेतनारायण भी मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story