'निपुण भारत मिशन उत्तर प्रदेश' द्वारा दशाश्वमेध क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक का आयोजन
वाराणसी। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित शिक्षा जागरूकता कार्यक्रम 'निपुण भारत मिशन उत्तर प्रदेश' द्वारा आज दशाश्वमेध क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। इस नाटक को सफल बनाने के लिए कम्पोज़िट विद्यालय दशाश्वमेध के बच्चे, अभिभावक ,शिक्षक -शिक्षिकाएं तथा स्थानीय जन भारी संख्या में उपस्थित रहे और बड़ी उत्सुकता के साथ कार्यक्रम को देखा और सराहा।
उक्त कार्यक्रम में कम्पोज़िट विद्यालय दशाश्वमेध की प्रधानाध्यापिका आरती सिंह, वरिष्ठ अध्यापिका रेखा श्रीवास्तव, श्वेता गुप्ता आशुतोष कुमार पाण्डेय ,शगुफ्ता खातून, मंजर सिद्दीक़ी तथा नोडल शिक्षक संजय सिंह बिष्ट ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।