नवागत सेनानायक ने बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लेकर ग्रहण किया कार्यभार, कार्य़ालयों का किया निरीक्षण
वाराणसी। 34वीं वाहिनी पीएसी वाराणसी के नवागत सेनानायक पंकज कुमार पांडेय (आईपीएस) ने सोमवार को कार्यभार ग्रहण किया। इसके पूर्व उन्होंने बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया। उन्होंने वाहिनी में कार्यालयों का निरीक्षण कर व्यवस्था देखी।
IPS डा. राजीव नारायण मिश्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक के पद पर पदोन्नति के पश्चात पीएसी सेक्टर कानपुर नगर स्थानांतरण हो जाने के उपरान्त, शासन की ओर से आईपीएस पंकज पांडेय को 34वीं वाहिनी पीएसी का सेनानायक बनाया गया है। वे सोमवार को कार्यभार ग्रहण करने पहुंचे। इस दौरान वाहिनी में आगमन पर अधिकारियों व कर्मचारियों ने उनका अभिनंदन व स्वागत किया।
सेनानायक ने समस्त कार्यालय, मुख्यालय शाखा, बैंड आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान जरूरी दिशानिर्देश दिए। इस दौरान सहायक सेनानायक अरूण कुमार सिंह और 34वी वाहिनी मुख्यालय के समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।