बरेका के नवनियुक्त महाप्रबंधक अभय बाकरे ने कर्मशाला का किया निरीक्षण, समीक्षा बैठक में ली जानकारी
वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना के नवनियुक्त महाप्रबंधक अभय बाकरे ने कर्मशाला परिसर का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने कर्मशाला के विभिन्न शॉपों जैसे न्यू ब्लॉक शॉप, लोको असेम्बली शॉप, हार्नेस सेक्शन, ट्रक मशीन शॉप, लोको टेस्ट शॉप का अवलोकन किया। इसके बाद मीटिंग रूम में विभागाध्यक्षों एवं अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी ली।
अधिकारियों ने इंजन उत्पादन गतिविधियों, निर्माण सुविधाओं, बरेका में चल रही परियोजनाओं के साथ ही अन्य तकनीकी विषयों के बारे में महाप्रबंधक को विस्तारपूर्वक जानकारी दी। महाप्रबंधक ने लोको उत्पादन में और अधिक गुणवत्ता लाने हेतु संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक सुझाव भी दिए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य सामग्री प्रबंधक, लोको त्रिलोक कोठारी, मुख्य विद्युत इंजीनियर, लोको एमके सिंह, मुख्य विद्युत इंजीनियर, निरीक्षण अरूण कुमार शर्मा, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, एसई नीरज जैन, मुख्य संरक्षा अधिकारी एसबी पटेल एवं उप महाप्रबंधक अनुज कटियार समेत अन्य मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।