जन्म देकर छोड़ गई कलयुगी मां, शौचालय में मिली नवजात, पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती
वाराणसी। कैंट थाना के सदर बाजार में सोमवार को शौचालय के कम्बोट में नवजात मिली। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों के अनुसार नवाजत शिशु स्वस्थ है। लोगों की मानें तो कलयुगी मां मासूम को जन्म देकर छोड़ गई।
सदर बाजार निवासी विक्रम ने पुलिस को बताया कि उनके घर के लोग शिवपुर एक परिजन के रुद्राभिषेक में गए थे। मकान में रहने वाले किराएदार के माध्यम से जानकारी मिली कि नीचे हमारे बाथरूम में कोई महिला नवजात बच्चे को जन्म देकर वहां से चली गई। इस सूचना पर उपनिरीक्षक राजेश दुबे व उप निरीक्षक सत्यम यादव मौके पर पहुंचे। बच्ची को कबीरचौरा हॉस्पिटल ले जाया गया है, जहां पर बच्ची को डॉक्टर ने स्वस्थ बताया गया।
बच्ची को बाद में चाइल्ड लाइन को सुपुर्द कर दिया गया। बच्ची को देखने से भी स्पष्ट लग रहा था कि महिला ने उसे जान से मारने की नीयत से नाड़ को नोच कर अपने से अलग किया था। नवजात को उल्टा करके सिर के बल कम्बोड में डालने का प्रयास किया था जिससे उसके माथे में चोट लगी थी और खून निकल रहा था।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।