चिरईगांव इलाके में नए मतदाताओं को अभी तक नहीं मिला वोटर कार्ड, बीएलओ बोले, आएगा तो मिलेगा 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चिरईगांव इलाके में 18 ल की आयु पूरी कर चुके नए मतदाताओं को वोटर कार्ड अभी तक नहीं मिला है। युवाओं ने मतदाता बनने के लिए आनलाइन व बीएलओ के माध्यम से आवेदन तो कर दिया, लेकिन उन्हें अभी तक मतदाता पहचान पत्र नहीं मिल पाया है। इस बाबत बीएलओ से संपर्क करने पर जानकारी मिलती है कि अभी पहचान पत्र नहीं आया है, आएगा तो मिल जाएगा। 

एईआरओ/खण्ड विकास अधिकारी चिरईगांव विमल प्रकाश पाण्डेय का कहना है कि वोटर कार्ड बंट रहा है। जहां नहीं मिला होगा, वहां भी बंट जाएगा। खण्ड शिक्षा अधिकारी/एई आरओ प्रीति सिंह का कहना है कि जैसे जैसे वोटर कार्ड बनकर मिल रहा है वैसे वैसे बंट रहा है। अभी नए मतदाता पांच मई तक आनलाइन व बीएलओ के माध्यम से आवेदन किये हैं। वोटर पर्ची न बंटने के सवाल पर कहा कि बीएलओ एक दिन में बांट देंगे। 

सवाल यह है कि एक बूथ पर एक हजार से 1500 मतदाताओं की संख्या है। ऐसे में एक दिन में मतदाता पर्ची कैसे बट पाएगी। कमौली, रैपुरा, गौराकलॉ, नवशहरी गांव रसूलगढ़, सलारपुर, रघुनाथपुर दीनापुर, कोटवां, सरायमोहाना सहित दर्जनों गांवों के बूथों पर तैनात बीएलओ का कहना है कि नए मतदाता पहचान पत्र के लिए फोन कर पूछ रहे हैं कि हमारा पहचान पत्र आया है। उनसे यही कहा जा रहा है कि आएगा तो मिल जाएगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story