रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन ने बाबा विश्वनाथ व काल भैरव दरबार में लगाई हाजिरी, लिया आशीर्वाद
वाराणसी। रेलवे बोर्ड के नवनियुक्त चेयरमैन सतीश कुमार ने मुख्य प्रशासनिक अधिकारी पदभार ग्रहण करने से पूर्व बाबा विश्वनाथ व काल भैरव दरबार में हाजिरी लगाई। इस दौरान विधिविधान से बाबा का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया। वे एक सितंबर को कार्यभार ग्रहण करेंगे।
रेलवे के अधिकारियों के अनुसार नए चेयरमैन ने गंगा दर्शन कर आशीर्वाद लिया। इसके पूर्व मार्च माह में उन्होंने बाबा विश्वनाथ का दर्शन किया था। सतीश कुमार बनारस रेल इंजन कारखाना में कई वर्षों तक विभिन्न पदों पर सेवा दे चुके हैं। वह गोरखपुर, पटियाला में सेवा देने के बाद उत्तर रेलवे के लखनऊ डिवीजन के डीआरएम रहे।
एसडीजीएम, एनडब्ल्यूआर के पद पर वह जयपुर में भी सेवा दे चुके हैं। केंद्र सरकार ने सतीश कुमार को उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज का महाप्रबंधक और उसके बाद ट्रैफिक और रोलिंग स्टाक, रेलवे बोर्ड का सदस्य बनाया। उनके सेवा को विस्तारित करते हुए अब भारतीय रेलवे के सर्वोच्च अधिकारी चेयरमैन और मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बनाया गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।