BHU डायलिसिस यूनिट में बिछेगी नई पाइपलाइन, पानी की कमी से नहीं रुकेगा इलाज
Jun 27, 2024, 18:04 IST
WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। बीएचयू के डायलिसिस यूनिट में नई पाइपलाइन बिछाई जाएगी। पानी की कमी के चलते अब किसी भी मरीज की डायलिसिस नहीं रुकेगी। पानी की कमी से डायलिसिस रुकने के बाद बीएचयू प्रशासन ने संज्ञान लिया है।
विश्वविद्यालय की इलेक्ट्रिक एंड वाटर सप्लाई की टीम डायलिसिस यूनिट पहुंची और समस्या की जानकारी ली। आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रोफेसर एसएन संखवार ने भी कहा कि डायलिसिस यूनिट में नई पाइपलाइन बिछाई जाएगी।
सुपर स्पेशिएलिटी ब्लाक में चलने वाली डायलिसिस य़ूनिट में एक साथ 20 मरीजों की डजायलिसिस होती है। मंगलवार की शाम को यहां पानी की कमी के कारण एक घंटे से अधिक समय तक डायलिसिस ठप रही थी।