नेपाल के बीरगंज के मेयर ने देखा काशी का विकास, ई-गवर्नेंस के बारे में ली जानकारी
वाराणसी। नेपाल के बीरगंज के महापौर राजेश मान सिंह प्रतिनिधिमंडल के साथ शुक्रवार को वाराणसी पहुंचे। उन्होंने महापौर अशोक तिवारी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान विकास कार्यों व सांस्कृतिक आदान-प्रदान को लेकर चर्चा की।
वाराणसी महापौर ने नेपाल के मेयर व प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। उन्होंने वाराणसी नगर निगम की ओऱ से कराए जा रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली। साथ ही वाराणसी एवं बीरगंज (नेपाल) के बीच सांस्कृतिक आदान प्रदान के बारे विचार विमर्श किया। बीरगंज मेयर ने वाराणसी में किये जा रहे विकास कार्यो की सराहना की।
उन्होंने वाराणसी नगर निगम में ई-गर्वनेन्स के बारे में भी जानकारी ली। प्रतिनिधिमंडल में अशोक वैद्य, हिन्दू स्वंय सेवक संघ (बीरगंज, नेपाल), जितेन्द कुमार सिंह, महामंत्री विश्व हिन्दू परिषद (बीरगंज, नेपाल) समेत अन्य शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।