नीट 2025 : वाराणसी जिले में उत्कर्ष चौबे ने किया टॉप, इवॉल्व कैरियर इंस्टीट्यूट ने दी अपने होनहारों को बधाई

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। नीट 2025 (यूजी) की प्रतिष्ठित परीक्षा में वाराणसी जे उत्कर्ष चौबे ने पूरे जिले में टॉप किया है। दुर्गाकुण्ड स्थित इवॉल्व कैरियर इंस्टीट्यूट के निदेशक रवि प्रताप सिंह और अवनीश सिंह ने गर्व के साथ बताया कि इस वर्ष नीट में शामिल हुए हमारे 150 छात्र-छात्राओं में से 17 ने सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस सीट सुनिश्चित की है। 

निदेशक रवि प्रताप सिंह ने कहा, "हमारे छात्र उत्कर्ष कुमार चौबे ने 641 अंकों के साथ वाराणसी जिले में टॉप कर हमें गौरवान्वित किया है। उनकी ऑल इंडिया रैंक 137 और EWS कैटेगरी में 19वीं रैंक इस बात का प्रमाण है कि मेहनत और सही मार्गदर्शन से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं।" 

वहीं अवनीश सिंह ने बताया, "उत्कर्ष के अलावा, हमारे अन्य छात्रों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। कौशल सिंह (569 अंक), सुंदरम सिंह (561 अंक), अनूप यादव (554 अंक), अभिषेक कुमार पटेल (553 अंक), साक्षी सिंह (526 अंक) और शिखा उपाध्याय (531 अंक) ने अपनी प्रतिभा से संस्थान का मान बढ़ाया। यह उपलब्धि हमारे शिक्षकों की कड़ी मेहनत, छात्रों के समर्पण और अभिभावकों के विश्वास का नतीजा है।"

निदेशक द्वय ने सभी चयनित छात्र-छात्राओं को हार्दिक बधाई देते हुए कहा, "इवॉल्व कैरियर इंस्टीट्यूट का उद्देश्य केवल परीक्षा में सफलता नहीं, बल्कि देश के लिए बेहतरीन डॉक्टर तैयार करना है। हम अपने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं और भविष्य में भी ऐसी उपलब्धियों के लिए प्रतिबद्ध हैं।"

Share this story