NDRF वाराणसी ने डूबने एवं नाव दुर्घटना के बचाव हेतु जिला प्रशासन के साथ किया संयुक्त मॉक अभ्यास

XC
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। उत्तर प्रदेश में डूबने एवं नाव दुर्घटना को राज्य आपदा घोषित किया गया है। जिनकी रोकथाम एवं न्यूनीकरण के लिए एनडीआरफ वाराणसी लगातार ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ संयुक्त रूप से प्रयासरत रहती है।

CVV

ज़िला प्रशासन द्वारा 'मुख्यमंत्री बाल तरणवीर कार्यक्रम' के अंतर्गत त्र्यंबकेश्‍वर हॉल, श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में एक दिवसीय मंडल स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मनोज कुमार शर्मा उप महानिरिक्षक 11 एनडीआरफ वाराणसी के निर्देशन में टीम ने डूबने से बचाव को लेक्चर एवं डेमो दिया।

VB

इस अवसर पर विशिष्ठ अतिथि के रूप में राजेंद्र प्रसाद सदस्य एनडीएमए, संजीव कुमार जिंदल संयुक्त सचिव आपदा प्रबंधन गृह मंत्रालय, नवीन कुमार राहत आयुक्त, अदिति उमराव परियोजना निदेशक राहत आयुक्त कार्यालय एस. राजलिंगम जिलाधिकारी, वन्दिता श्रीवास्तव अपर ज़िलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वाराणसी मौजूद रहे। इसके साथ ही राष्ट्रीय अंतर्देशीय जल परिवहन संस्थान, स्थानीय एजेंसियां एवं विभिन्न हितधारकों ने भाग लिया। 

CV

डॉक्टर पंकज गौरव (एसएमओ) 11 एनडीआरएफ द्वारा डूबने से बचाव और अस्पताल पूर्व दिए जाने वाले उपचार के बारे में लेक्चर दिया गया और टीम द्वारा उसका प्रदर्शन किया गया। तत्पश्चात ललिता घाट पर डूबने एवं नाव दुर्घटना से बचाव हेतु राम भवन सिंह यादव उप कमांडेंट की अगुवाई में एनडीआरएफ की टीम द्वारा मॉक अभ्यास किया गया। जिसमें नाव के पलटने के डूबते हुए लोगों को रेस्क्यू करके घाट किनारे लाया गया। जहां मेडिकल बेस पर अस्पताल पूर्व उपचार दिया गया। सभी संबंधित हितधारकों, जल पुलिस, एसडीआरएफ, आपदा मित्र, सिविल डिफेन्स और होमगार्ड सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

CV

इस पूरे मॉक अभ्यास का उद्देश्य स्थानीय जनमानस, मल्लाह, नाव चालकों, स्नानार्थियों, घाट से जुड़े प्रबंधन, संगठनों को जागरूक करना एवं सभी हितधारकों के बीच समन्वय बनाना था। जिससे इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके और यदि इस तरह की दुर्घटनाएं होती भी हैं तो त्वरित कार्यवाही करते हुए बहुमूल्य जीवन को बचाया जा सके। इस मॉक अभ्यास में सभी सम्बन्धित हितधारकों ने अपनी सहभागिता बढ़-चढ़कर सुनिश्चित की और आपदा जोखिम न्यूनीकरण हेतु अपनी सार्थक भूमिका निभाई।

CV

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story