एनडीआरएफ टीम ने कुएं में गिरे व्यक्ति को जीवित निकाला बाहर
वाराणसी। 14 नवम्बर, मंगलवार को थाना चोलापुर, जनपद- वाराणसी के अंतर्गत ग्राम कटारी में 50 फीट गहरे कुएं में एक व्यक्ति गिर गया। जिसे निकालने के लिए दूसरा व्यक्ति कुएं में उतरा और वह भी कुएं में फंस गया।
जिसके बाद ज़िला प्रशासन द्वारा घटना की जानकारी गौतम बुद्ध भवन, चौकाघाट स्थित एनडीआरएफ को दी गई। मनोज कुमार शर्मा उप महानिरीक्षक के निर्देशन में एनडीआरएफ टीम को तुरन्त घटनास्थल के लये रवाना किया गया। टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर रोप रेस्क्यू तकनीक के माध्यम से कुएं में फंसे एक व्यक्ति को जीवित बाहर निकाला और दूसरा व्यक्ति अचेत अवस्था में बाहर निकाला गया। जिसे स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल ले जाया गया।
जीवित निकाले गए व्यक्ति का नाम सुनील राम, उम्र 40 वर्ष और अचेत व्यक्ति का नाम रामचंद्र विश्वकर्मा, उम्र-65 वर्ष दोनों गांव-कटारी, चोलापुर के रहने वाले हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।