NDRF ने किया पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर बुधवार को एनडीआरएफ जवानों ने साहूपुरी चंदौली में वृहद पौधारोपण किया। इसके जरिये पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। लोगों से पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाने और इनका संरक्षण करने की अपील की। 

उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा की अगुवाई में “वृहद वृक्षारोपण अभियान” का आयोजन किया गया। एनडीआरएफ के बचाव कर्मियों ने विभिन्न प्रकार के फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए। इस “वृहद वृक्षारोपण अभियान” में 500 से अधिक पौधे लगाए गए, जिसमें एनडीआरएफ के अधिकारियों एवं बचाव कर्मियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। अधिकारियों ने बताया कि पौधारोपण अभियान का मुख्य उद्देश्य हमारी प्रकृति की रक्षा के लिए जागरूकता को बढ़ाना है। पर्यावरण को बेहतर बनाना, जैव विविधता को बढ़ावा देना और एक स्थायी भविष्य में योगदान करना इस पहल के प्रमुख उद्देश्य थे। 

नले

कहा कि यह कार्यक्रम न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक कदम है, बल्कि यह एक शैक्षिक अनुभव भी साबित हुआ, जिसने पेड़ों और हरित क्षेत्रों के महत्व के बारे में जन जागरूकता बढ़ाई। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों से भी अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story