एनडीआरएफ के जवान ने BHU के सुरक्षाकर्मियों पर पिटाई करने का लगाया आरोप, बिना शिकायत किये लौट गया जवान
जवान का आरोप है कि परिचय देने के बाद भी सुरक्षाकर्मियों ने जवान की लाठी से पिटाई करने लगें। अस्पताल से निकलकर जवान रोते हुए लंका थाना पर पहुंचा। प्रभारी निरीक्षक लंका को शिकायत कर आरोपी सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया। जवान ने अपने कमांडेंट को फोन पर अपने साथ हुए मारपीट की घटना से अवगत कराया है। एनडीआरएफ वाराणसी यूनिट में खुद को तैनात बता रहा था। उसने सुरक्षाकर्मियों पर मारपीट के दौरान चेन छिनने का आरोप लगाया।
वहीं इस मामले में लंका इंस्पेक्टर का पुलिस का कहना है कि बिना लिखित सूचना दिए जवान चला गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।