एनडीआरएफ के जवान ने BHU के सुरक्षाकर्मियों पर पिटाई करने का लगाया आरोप, बिना शिकायत किये लौट गया जवान

lanka thana
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। सर सुंदरलाल अस्पताल में इलाज कराने के लिए शनिवार को एनडीआरएफ का जवान पहुंचा। पर्ची काउंटर पर पर्ची कटवाने के दौरान बिना कारण सुरक्षाकर्मियों ने विवाद कर लिया। जवान ने अपना परिचय सुरक्षाकर्मियों को दिया। बावजूद इसके दोनों पक्षों में विवाद हो गया। 

जवान का आरोप है कि परिचय देने के बाद भी सुरक्षाकर्मियों ने जवान की लाठी से पिटाई करने लगें। अस्पताल से निकलकर जवान रोते हुए  लंका थाना पर पहुंचा। प्रभारी निरीक्षक लंका को शिकायत कर आरोपी सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया। जवान ने अपने कमांडेंट को फोन पर अपने साथ हुए मारपीट की घटना से अवगत कराया है। एनडीआरएफ वाराणसी यूनिट में खुद को तैनात बता रहा था। उसने सुरक्षाकर्मियों पर मारपीट के दौरान चेन छिनने का आरोप लगाया।

वहीं इस मामले में लंका इंस्पेक्टर का पुलिस का कहना है कि बिना लिखित सूचना दिए जवान चला गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story