11 एनडीआरएफ के महानिदेशक अतुल करवल पहुंचे वाराणसी, तैयारियों का लिया जायजा
वाराणसी। 11वीं वाहिनी एनडीआऱएफ के महानिदेशक अतुल करवल वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने एनडीआरएफ की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान एंबुलेंस, एनडीआरएफ रेस्क्यूअर्स से रूबरू हुए। उन्होंने मातहतों को जरूरी निर्देश दिए।
महानिदेशक ने दशाश्वमेध घाट पर तैनात एनडीआरएफ रेस्क्यूअर्स से भेंट कर बात की। एनडीआरएफ के सुप्रशिक्षित गोताखोर व बचाव दल आधुनिक उपकरणों के साथ तैनात रहता है। ताकि घाटों पर प्रतिदिन आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ का मुखिया होने के नाते सभी देशवासियों को आश्वस्त करना चाहूंगा कि किसी भी आपात स्थिति में एनडीआरएफ हमेशा आपके साथ एक भरोसेमंद साथी के रूप में सैदव मुस्तैद रहेगी। एनडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय के परिसर एवं साहुपुरी चंदौली स्थित एनडीआरएफ कैंप का भी भ्रमण किया जाएगा। आपदा बचाव के उपकरणों, जवानों के प्रशिक्षण व तैयारियों का जायज़ा लिया जाएगा। साहुपुरी चंदौली स्थित एनडीआरएफ कैंप में स्मृति स्वरूप पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण किया जाएगा। समस्त कार्मिकों के लिए सैनिक सम्मलेन का भी आयोजन किया जाना है। जहां वे सभी जवानों से रूबरू होंगे।
इस दौरान एनडीआरएफ उप निरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि एनडीआरएफ के बचावकर्मी आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में देश एवं विदेश में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहें है। बाढ़, भूकम्प, सुनामी, चक्रवात जैसे प्राकृतिक और मानव जनित आपदाओं रेल हादसे, सीबीआरएन आदि आपदाओं में जन मानस की सेवा में अग्रसर हैं। महोदय के दौरे का उद्देश्य एनडीआरएफ वाराणसी की आपदाओं को लेकर तैयारी का जायज़ा लेना और जवानों में नई उर्जा और उत्साह का संचार करना है। इससे हर एक बचावकर्मी कठिन से कठिन आपदाओं में सहज रहकर आम जन की समर्पित भाव से सेवा कर सके।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।