सावन को लेकर एनडीआरएफ ने कसी कमर, बचावकर्मी व चिकित्सकीय टीम तैनात, हादसा होने पर करेंगे त्वरित कार्रवाई 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सावन को लेकर एनडीआरएफ की टीम ने तैयारी कर ली है। बचावकर्मियों व चिकित्सकीय टीम की तैनाती की गई है, ताकि हादसों की स्थिति में तत्काल निबटा जा सके। गंगा में वाटर एंबुलेंस और गोताखोर भी हमेशा अलर्ट मोड में हैं। उन्होंने किसी तरह के हादसे की स्थिति में त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। 

vns

एनडीआरएफ के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में, पूरे सावन भर श्रद्धालुओं को सुगम और सुरक्षित दर्शन कराने के लिए एनडीआरएफ बचाव कर्मियों को वाटर एम्बुलेंस, गोताखोर, पैरामेडिक्स, डीप डाइविंग सेट, लाइफ जैकेट, लाइफ बॉय और अन्य अत्याधुनिक बचाव उपकरणों के साथ घाटों पर तैनात किया गया है।

vns

वाराणसी में गंगा नदी के बढ़े हुए जलस्तर में एनडीआरएफ के बचाव कर्मी दिन-रात निडर होकर गहरे पानी वाले खतरनाक स्थानों को चिह्नित कर श्रद्धालुओं को वहां जाने की सख्त हिदायत दे रहे हैं। इसके साथ ही एनडीआरएफ के बचाव कर्मियों द्वारा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में चिकित्सा शिविर लगाया गया है, जहां जरूरतमंद श्रद्धालुओं को त्वरित चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story