2nd काशी कप स्टेट कराटे चैंपियनशिप में नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल का दबदबा, 22 पदकों के साथ प्रथम स्थान

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। 2nd काशी कप ओपन स्टेट कराटे चैंपियनशिप में नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया। मां सरस्वती गर्ल्स इंटर कॉलेज, चांदपुर में आयोजित इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में विद्यालय के खिलाड़ियों ने 15 स्वर्ण और 7 रजत पदक सहित कुल 22 पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

कुमिते में शानदार प्रदर्शन, स्वर्ण पदकों की झड़ी
इस चैंपियनशिप में ट्रेडिशनल शोतो-काई कराटे एसोसिएशन ऑफ वाराणसी के तत्वावधान में हुए मुकाबलों में नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल और जेकेएस स्पोर्ट्स फिटनेस एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट्स के बच्चों ने अपने-अपने आयु एवं भार वर्ग में बेहतरीन प्रदर्शन किया। विशेष रूप से कुमिते वर्ग में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट तकनीक और आत्मविश्वास का परिचय देते हुए अधिकतर मुकाबलों में स्वर्ण पदक जीते।

स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी
विद्यालय के जिन खिलाड़ियों ने कुमिते में स्वर्ण पदक प्राप्त किए, उनमें प्रीथा पाण्डेय (2-A), अनन्या पटेल (3-A), शान्वी (2-A), वैष्णवी राय (7-A), आराध्या राय (6-B), आस्था पाण्डेय (9-B), अनुज यादव (5-A), आयुष यादव (2-A), मयंक कुमार (4-A), वरुण राजपुरोहित (4-A) और देवांशी (6-A) शामिल रहीं। इन सभी खिलाड़ियों ने अपने मुकाबलों में शानदार तकनीक और संयम का प्रदर्शन किया।

रजत पदक से भी बढ़ाया मान
कुमिते और काता वर्ग में रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ियों में आयांशी सिंह (3-A), आराध्या वर्मा (3-A), आरोही सर्वा (6-A), वैष्णवी राय (7-A, काता), दृष्टि कुमारी (7-A), आदित्य कुमार (5-A) और अनुज यादव (5-A, काता) शामिल रहे। इन खिलाड़ियों ने भी कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

150 से अधिक प्रतिभागियों के बीच दिखाया दम
इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में विभिन्न जनपदों से 150 से 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इतने बड़े स्तर की प्रतिस्पर्धा में नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों का प्रथम स्थान प्राप्त करना उनकी कड़ी मेहनत, अनुशासन और नियमित प्रशिक्षण का परिणाम माना जा रहा है।

विद्यालय प्रबंधन ने किया सम्मान
टीम की इस ऐतिहासिक सफलता पर विद्यालय प्रबंधक राजेश राय, प्रधानाचार्य डॉ. दिवाकर राय, उपाध्यक्ष प्रवीण राय, सीनियर एवं जूनियर समन्वयक मिस सत्य प्रिया और अशिम घोषाल ने खिलाड़ियों और विद्यालय के कराटे प्रशिक्षक जयपाल कुमार सोनकर को सम्मानित किया। सभी ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

आत्मरक्षा के लिए कराटे सीखने का संदेश
टीएसकेएफआई के अध्यक्ष रेंसिन अमित गुप्ता ने भी खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि कराटे न केवल खेल है, बल्कि आत्मरक्षा और आत्मविश्वास का मजबूत माध्यम भी है। उन्होंने बच्चों को नियमित रूप से कराटे सीखने और अभ्यास करने के लिए प्रोत्साहित किया।

मेहनत और अनुशासन की जीत
2nd काशी कप स्टेट कराटे चैंपियनशिप में मिली यह सफलता नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और विद्यालय प्रबंधन की संयुक्त मेहनत का परिणाम है। यह उपलब्धि न केवल विद्यालय, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय बन गई है।

देखें तस्वीरें 

ं

ं

ं

ं

ं

ं

ं

ं

ं

ं

ं

ं

ं

ं

Share this story