नवनीता कुंअर पब्लिक स्कूल ने मनाया मदर्स डे, ‘ममता की छांव में’ थीम पर बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
वाराणसी। मदर्स डे के अवसर पर सुसवाही स्थित नवनीता कुंअर पब्लिक स्कूल सुसुवाही में शनिवार को ‘ममता की छांव में’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से सभी दर्शकों का मन मोहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंजू द्विवेदी (महिला समन्वयक, काशी प्रांत सह प्रोफेसर पंडित दीनदयाल शोधपीठ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु) एवं विद्यालय प्रबंधन समिति परिवार की महिला विभूतियां शैक्षिक प्रमुख सपना राय, आराधना राय, रेनु राय, श्रद्धा राय ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन तथा पुष्प अर्पण करके किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का स्वागत अंजू सिंह ने अपने स्वागत संबोधन से किया।
इस अवसर में विद्यालय के बच्चों द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में श्रुति, वंशिका, वैष्णवी, एग्रीय, शगुन, दिव्यांशी, रितिका, गर्विक, अस्मिता, प्राची और अदिति ने सुंदर प्रस्तुतियां दी। अनुभव राय और वैभव ने इस अवसर पर मां के महत्व पर अपने-अपने विचारों को भाषण के माध्यम से सबके समक्ष रखा। साथ ही आराध्या, श्रेया और वंशिका ने कविता प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं की मात्राएं भी उपस्थित रहीं। विद्यालय परिवार ने उन सभी का सा ह्रदय अभिनंदन किया।
बेहतरीन प्रस्तुति देने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि मंजू द्विवेदी ने इस अवसर पर जीवन में मां के महत्व तथा समाज विकास में उनकी भागीदारी विषय पर अपने बहुमूल्य विचारों को प्रस्तुत किया तथा बच्चों के भावपूर्ण प्रदर्शन की प्रशंसा की। रेनु राय ने मुख्य अतिथि को अपना बहुमूल्य समय देने तथा कार्यक्रम में उपस्थित होने का आभार प्रकट किया तथा विद्यालय परिवार की तरफ से उन्हें अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देखकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का समापन अर्चना, रजत के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की सभी महिला शिक्षिकाओं का योगदान रहा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।