काशी विद्यापीठ में शुरू होगी नेचुरोपैथी की ओपीडी, शिक्षकों, छात्रों व कर्मचारियों को मिलेगी सुविधा
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में नेचुरोपैथी की ओपीडी शुरू होगी। 27 मार्च से इसकी शुरूआथत होगी। पहले चरण में विश्वविद्यालय के छात्रों, शिक्षकों व कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। इसके बाद इसका विस्तार किया जाएगा।
चिकित्सा विज्ञान संकाय के अध्यक्ष प्रोफेसर अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि योगा और नेचुरोपैथी विभाग की ओर से परिसर स्थित स्वास्थ्य केंद्र में 27 मार्च से नेचुरोपैथी की ओपीडी शुरू होगी। इसका संचालन प्रतिदिन सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा। नेचुरोपैथी विभाग के शिक्षक लोगों का उपचार करने के साथ ही इसका तरीका भी बताएंगे।
उन्होंने कहा कि हमारा शरीर रोगों से लड़ने में खुद सक्षम है, लेकिन हमें इसके बारे में जानकारी नहीं है। चिकित्सक लोगों को प्रतिदिन मार्निंग वाक करने की सलाह देते हैं। अत्यधिक तनाव होने पर प्राकतिक स्थलों की सैर करने को कहते हैं। खुद को स्वस्थ रखने के लिए प्रकृति के नजदीक रहना बेहद जरूरी है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।