राजकीय महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन, राष्ट्र निर्माण में युवाओं के योगदान पर चर्चा
वाराणसी। राजकीय महिला महाविद्यालय डीएलडब्लू में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही राष्ट्र निर्माण में युवाओं के योगदान की चर्चा की।
कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य प्रो. शुभलक्ष्मी त्रिपाठी के अध्यक्षीय संबोधन से हुआ। इसके बाद डॉ. गोमतेश्वर पाल ने राष्ट्रीय निर्माण में विवेकानंद की भागीदारी के विषय पर व राष्ट्रीय निर्माण में युवाओं के योगदान पर अपने विचार व्यक्त किए। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सौम्या शर्मा ने मिशन शक्ति व मिलेट पोषण और फिटनेस जागरूकता पर विभिन्न कार्यक्रम सम्पन्न कराया। इसमें डॉ. स्मिता, डॉ. साधना अग्रवाल व डॉ. कमलेश कुमार तिवारी ने अपना व्याख्यान दिया।
छात्राओं को प्रधानमंत्री का युवा महोत्सव का उद्घाटन का प्रसारण व संबोधन दिखाया गया। इस अवसर पर डॉ. उमा श्रीवास्तव, डॉ. रचना शर्मा, डॉ. अनुज कुमार सिंह, डॉ. मृत्युंजय सिंह, डॉ संजय खरवार, निरंजन पांडेय, मनीषा सिंह, दुर्गा,जूली सहित भारी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।