सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर 95 बटालियन के द्वारा राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन
वाराणसी। देश के लौह पुरुष कहे जाने वाले प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज जयंती है। इस जयंती को सीआरपीएफ अपने तरीके से मनाने का काम कर रही है। 95 बटालियन सीआरपीएफ के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में भी मनाई जाती है।
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर वाराणसी में 'रन फॉर यूनिटी' राष्ट्रीय एकता दौड़ का आयोजन मंगलवार को पहाड़िया वाराणसी स्थित 95 बटालियन सीआरपीएफ के कैंप कार्यालय से किया गया। इस राष्ट्रीय एकता दौड़ में सीआरपीएफ के अधिकारी और जवान शामिल हुए। इस दौड़ को अनिल कुमार बृक्ष 95 बटालियन सीआरपीएफ के कमांडेंट ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।यह दौड़ पहाड़िया मंडी के गेट नंबर 1 से पहाड़िया चौराहा, सारनाथ, आशापुर चौराहे होते हुए वापस कैंप लौटी।
इस दौरान कमांडेंट अनिल कुमार बृक्ष ने कहा कि सीआरपीएफ सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को विशेष तौर से मनाने का काम कर रही है। सरदार वल्लभ भाई पटेल को देश की एकता और अखंडता के लिए जाना जाता है। ऐसे लौह पुरुष के आदर्शों पर चलकर हम देश को एक सूत्र में बांधकर रखने का काम कर सकते हैं।
इस कार्यक्रम में उमाकांत ओझा उप कमांडेंट, अभिषेक कुमार सिंह सहायक कमांडेंट, 95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस के भारी संख्या में जवानों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।