राहुल गांधी के जन्मदिन पर एनएसयूआई ने चलाया स्वच्छता अभियान, हर माह 19 तारीख को होगा कार्यक्रम 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर बुधवार को एनएसयूआई उत्तर प्रदेश पूर्वी की ओर से स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। यह अभियान एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ पांडेय के निर्देश पर वाराणसी के विभिन्न विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में चलाया गया।

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष शशांक सिंह ने बताया कि राहुल गांधी के जन्मदिन को सेवा और संकल्प दिवस के रूप में मनाते हुए संगठन ने निर्णय लिया है कि हर महीने की 19 तारीख को जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का स्वच्छ भारत का सपना अब हम सभी की जिम्मेदारी है, जिसे हम राहुल गांधी की प्रेरणा से आगे बढ़ाएंगे।

vns

कार्यक्रम की शुरुआत पोस्टर विमोचन के साथ हुई, जिसमें स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं और कार्यकर्ताओं ने परिसर की साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।

इस अवसर पर एनएसयूआई उत्तर प्रदेश पूर्वी के प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप पाल, जिलाध्यक्ष शशांक सिंह, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ इकाई अध्यक्ष गौतम शर्मा, प्रिंस यादव, ओमजीत सिंह, आसिफ, आशुतोष गौतम, गौरव मिश्रा, राघवेंद्र, अजय पाल, लकी पाल, प्रदीप पाल समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share this story