संत शिरोमणि की जयंती पर नेशनल सेमिनार, छात्र इकाई बीएचयू बहुजन ने बनाई कार्यक्रम की रूपरेखा 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बीएचयू में सक्रिय छात्र इकाई बीएचयू बहुजन की ओर से संत शिरोमणि रविदास की जयंती पर नेशनल सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। वहीं संत शिरोमणि गुरु रविदास के सपनो का राज्य विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कराएंगे। इसको लेकर मधुबन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी। 

बताया कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती से पूर्व दिनांक 23 फरवरी को बीएचयू के मधुबन पार्क में संत शिरोमणि गुरु रविदास के सपनो का राज्य विषय पर एक चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाएगी। वहीं 24 फरवरी को केएन उडप्पा सभागार में "बहुजन एकता के आलोक में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की शिक्षाओं का महत्व" विषय पर एक नेशनल सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इसके मुख्य अतिथि कर्नाटक के कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय,रायचूर के प्रोफेसर जगजीवन राम होंगे। 

नेशनल सेमिनार के दौरान ही चित्रकला प्रतियोगिता के विजेताओं को नकद राशि और मेडल के साथ ही सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। इसके बाद शाम चार बजे ही बीएचयू के तथागत त्रिमुहानी (एम्फीथिएटर गेट) से संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की झांकी और शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो बीएचयू मुख्य द्वार से लंका रविदास गेट होते हुए सीर गोवर्धन स्थित रविदास मंदिर तक जाएगी। इसके मुख्य अतिथि बीएचयू कुलपति प्रोफेसर सुधीर कुमार जैन होंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story