14 सितम्बर को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, जिला जज ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

jila judge
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार, राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 सितम्बर को दीवानी न्यायालय परिसर में जनपद न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष संजीव पाण्डेय की अध्यक्षता में किया जाएगा। इसके लिए जिला जज ने सोमवार को प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज विजय कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए सोमवार को न्यायालय परिसर से जनपद न्यायाधीश ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहनों को रवाना किया। 

सचिव विजय कुमार विश्वकर्मा ने जन सामान्य से आग्रह किया कि वे राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से अपने लंबित वादों, जैसे मोटर दुर्घटना प्रतिकर वाद, दाम्पत्य विवाद, एन.आई. एक्ट के मामले, बैंक वसूली और ऋण वसूली आदि, का समाधान सुलह-समझौते के आधार पर कराएं। 

इस अवसर पर परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष संतराम, अपर जनपद न्यायाधीश-प्रथम रविन्द्र कुमार श्रीवास्तव, और अन्य सभी न्यायिक अधिकारी भी उपस्थित थे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story