वाराणसी में 14 सितंबर को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत, मीटिंग में परखी गई तैयारी 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण तथा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 14 सितंबर को आयोजित होने वाले "राष्ट्रीय लोक अदालत" की तैयारी को दृष्टिगत रखते हुए नोडल अधिकारी/अपर जनपद न्यायाधीश (एससी एसटी एक्ट) अनिल कुमार पंचम की अध्यक्षता में द्वितीय प्री ट्रायल मीटिंग आयोजित की गई। इसमें प्रशासन और बैंकों के अधिकारी व प्रतिनिधित्व उपस्थित रहे। 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/अपर जनपद न्यायाधीश विजय कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत अनिल कुमार पंचम की ओर से आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक वादों को निस्तारित किए जाने पर बल दिया गया। उन्होंने कहा कि आपसी सुलह समझौते के आधार पर लंबे समय से लंबित पड़े वादों में तत्काल न्याय प्राप्त करने का बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म राष्ट्रीय लोक अदालत है। 

उन्होंने लोगों को तत्काल एवं प्राथमिकता पर न्याय प्राप्त करने हेतु अधिक से अधिक संख्या में वादों को पंजीकृत कर राष्ट्रीय लोक अदालत में उसका निस्तारण सुनिश्चित कराए जाने पर विशेष जोर दिया।

Share this story