बीएचयू एम्फी थियेटर में होगा राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता का चयन ट्रायल
वाराणसी। स्वामी विवेकानंद अंडर-20 पुरुष राष्ट्रीय फुटबाल प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन ट्रायल बीएचयू एम्फी थियेटर में 21 से 23 मार्च के बीच में सुबह 10 बजे से होगा। प्रतियोगिता 12 से 19 अप्रैल तक छत्तीसगढ़ में खेली जाएगी।
यूपी फुटबाल संघ के महासचिव मोहम्मद शाहिद ने बताया कि चयन ट्रायल में एक जनवरी 2005 से 31 दिसंबर 2007 के बीच जन्मे खिलाड़ी ही भाग ले सकते हैं। ट्रायल में खिलाड़ी को अपने आधार कार्ड के साथ स्कूली प्रमाणपत्र भी लेकर आना होगा। चयनित खिलाड़ी 26 मार्च से 10 अप्रैल तक मुरादाबाद में चलने वाली प्रशिक्षण शिविर में शामिल होंगे। ग्रुप सी में उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, झारखंड और लद्दाख की टीम से खेलना है। उत्तर प्रदेश का पहला मैच 13 अप्रैल को होगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।