ICAI वाराणसी शाखा का राष्ट्रीय सम्मेलन, कर, तकनीक और वैश्विक अवसरों पर मंथन
वाराणसी। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की वाराणसी शाखा द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का भव्य एवं सफल शुभारंभ बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में किया गया। सम्मेलन का उद्देश्य चार्टर्ड अकाउंटेंसी पेशे में हो रहे तेजी से बदलते परिवर्तनों, उभरते वैश्विक अवसरों तथा नवीनतम तकनीकी, जीएसटी और आयकर से जुड़े विषयों पर सदस्यों एवं विद्यार्थियों को अद्यतन जानकारी प्रदान करना रहा। देश के विभिन्न हिस्सों से आए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स और विद्यार्थियों ने सम्मेलन में उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
कार्यक्रम का उद्घाटन आईसीएआई, नई दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष सीए अनिकेत तलाटी ने किया। इस अवसर पर आईसीएआई की विभिन्न समितियों से जुड़े विशिष्ट अतिथि सीए जय छैरा (अध्यक्ष, पीएसईसी समिति), सीए अभय छाजेड (उपाध्यक्ष, पीएसईसी समिति), सीए ज्ञान चंद्र मिश्रा (अध्यक्ष, एमएसएमई समिति) तथा सेंट्रल काउंसिल मेंबर सीए पंकज जी. शाह उपस्थित रहे। सम्मेलन के चेयरमैन वरिष्ठ सदस्य सीए नारायण खेमका, संयोजक सीए मुकुल कुमार शाह एवं सीए सतीश चांद जैन रहे।

सम्मेलन के दौरान विभिन्न तकनीकी एवं प्रेरणादायक सत्रों का आयोजन किया गया, जिनमें देश के प्रतिष्ठित वक्ताओं ने अपने अनुभव और विशेषज्ञता साझा की। प्रथम सत्र “आउटसोर्सिंग – फर्म्स को सीमाओं से परे सशक्त बनाना” विषय पर सीए अनिकेत तलाटी एवं सीए स्वेतांग पंड्या ने विचार रखे। वक्ताओं ने बताया कि किस प्रकार भारतीय सीए फर्में वैश्विक अवसरों का लाभ उठाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी सशक्त पहचान बना सकती हैं। द्वितीय सत्र “नेक्स्टजेन जीएसटी 2.0 के साथ बहु-जीएसटी मुद्दे” पर सीए बिमल जैन ने जीएसटी से जुड़े व्यावहारिक पहलुओं, वर्तमान चुनौतियों और आगामी परिवर्तनों पर विस्तार से प्रकाश डाला। समापन सत्र में सीए पंकज जी. शाह ने “इनकम टैक्स में फेसलेस असेसमेंट में प्रभावी प्रस्तुतीकरण” विषय पर व्यावहारिक मार्गदर्शन प्रदान किया।
इस अवसर पर आईसीएआई वाराणसी शाखा के अध्यक्ष सीए नीरज कुमार सिंह ने कहा कि सम्मेलन का उद्देश्य सदस्यों को बदलते कर कानूनों, तकनीक आधारित अनुपालन और वैश्विक अवसरों के लिए सक्षम बनाना है। धन्यवाद ज्ञापन शाखा उपाध्यक्ष सीए वैभव मेहरोत्रा ने किया। सम्मेलन में शाखा सचिव सीए विकास द्विवेदी, कोषाध्यक्ष सीए रंजीत पांडेय, कार्यकारिणी सदस्य एवं पूर्व अध्यक्षों सहित वाराणसी तथा आसपास के शहरों और राज्यों से बड़ी संख्या में सीए सदस्य, आयकर बार एसोसिएशन और सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। प्रतिभागियों ने सम्मेलन को अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक बताया।

