वाराणसी : आकाशवाणी पर नाटी इमली भरत मिलाप का होगा सजीव प्रसारण
वाराणसी। नाटी इमली के विश्व प्रसिद्ध भरत मिलाप का आयोजन बुधवार को किया जाएगा। इसकी तैयारी जोरों पर है। इस दौरान राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न चारों भाइयों का मिलन होगा। इस नयानाभिराम व अद्भुत पल को निहारने के लिए लाखों की भीड़ उमड़ती है। इस बार इसका प्रसारण आकाशवाणी पर भी किया जाएगा।
वाराणसी केंद्र से 25 अक्टूबर की शाम चार बजे से लीला की समाप्ति तक इसका प्रसारण किया जाएगा। इसको लेकर आकाशवाणी केंद्र ने मुकम्मल तैयारी की गई है। इससे लोग घर बैठे भरत मिलाप के अद्भुत क्षणों से रूबरू हो सकते हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।