नरेश यादव बने समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के महानगर उपाध्यक्ष, कहा – संगठन को मजबूत बनाने का करेंगे प्रयास

varanasi
WhatsApp Channel Join Now
संवाददाता – राकेश सिंह

वाराणसी। समाजवादी पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ने नरेश यादव को महानगर उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है। यह घोषणा पार्टी के महानगर अध्यक्ष विवेक कंहार रौकी द्वारा रविवार को रामनगर में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में की गई, जहां नरेश यादव को औपचारिक रूप से मनोनयन पत्र सौंपा गया। इस अवसर पर यादव ने कहा कि वह पार्टी द्वारा सौंपी गई इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को एक नई चुनौती के रूप में स्वीकार करेंगे और पूरी निष्ठा के साथ पार्टी को मजबूत करने के लिए काम करेंगे।

अपने मनोनयन के बाद नरेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी और समाजवाद को आगे बढ़ाने के लिए वह पूरी मेहनत और समर्पण से काम करेंगे। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वह संगठन को और सशक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इस कार्यक्रम में पार्टी के पिछड़ा प्रकोष्ठ के कार्यक्रमों और उनके प्रभाव की समीक्षा भी की गई, जिससे भविष्य में संगठन को और मजबूत करने के लिए विचार विमर्श हुआ।

इस अवसर पर पार्टी के कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे, जिनमें विनीत राय, सुजीत सिंह, पंकज यादव, सुजीत गुप्ता, उमेश सोनकर, सुरेश यादव, आशीष राय, गोकुल कुमार, चिंटू और शमीम अख्तर जैसे नाम शामिल थे। सभी ने नरेश यादव के नेतृत्व में संगठन की मजबूती की दिशा में काम करने का संकल्प लिया और कार्यक्रम की सराहना की।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story